महासमुन्द जिले में लूट और चोरी की वारदात करन वाले 10 आरोपियों को सांकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों 4 लाख 66 हजार रुपए के माल बरामद छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले के सांकरा थाना पुलिस ने क्षेत्र में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों से एक पिस्टल, छीआनु हजार नगद, एक लाख पचास हजार के जेवरात और डेढ़ लाख रुपए कीमत की चार मोटर साइकिल सहित, सत्तर हजार के मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार दस आरोपियों में से कुछ आरोपी आदतन चोर हैं औैर जिनके खिलाफ पहले से ही महासमुन्द जिले के पुलिस थानों में मामला दर्ज है। आज पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि धनसाय चैहान पिता शोभाराम चैहान हो लूटपाट और चोरी का मास्टर माइंड है जिसने क्षेत्र के नो अन्य लोगों को मिला कर एक गैंग बनाया और राहगिरो और सुनें मकानों में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देता था
#Accused#Crime#Police#Arrested#Chhattisgarh#Glibsmedia To read more log on to
https://glibs.in Watch more on
https://channels.glibs.in
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét