प्रदेश में जंहा राज्य शासन द्वारा शराब बिक्री की जा रही है। वही राजधानी में शैक्षणिक स्थान से लेकर रोड किनारे शराब दुकान खोला गया है वँहा प्रतिबंध करने के लिए लोग सामने आने लगे है। जनता बोलेगी, पोल खोलेगी में सदर बाजार में लोगो से बात करने पर पता चला कि राजधानी में जंहा शराब बिक्री की जा रही है । वह स्थान आम लोगो व महिलाओं के लिए एक अपराध का हिस्सा भी बनते जा रहा है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय जाने वाले रास्ते मे शराब दुकान व संतोषी नगर के स्कूल के सामने शराब दुकान होने से छात्रों को कॉफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन सरकार शराब बेचने में मस्त होने की वजह से इस पर लगाम नही लगा पा रही है। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
To read more log on to
https://glibs.in Watch more on
https://channels.glibs.in
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét