भगवानपुर निवासी किशोर सिंह ठाकुर अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आया था शादी से वापस जाने के समय रात को दो अज्ञात व्यक्तियों से उसने ढिमरापुर चैक जाने का रास्ता पूछा जिस पर उन दो युवकों ने प्रार्थी के साथ जमकर मारपीट कर मोबाइल लूटकर वहां से फरार हो गए जिसकी रिपोर्ट नीधी सिंह ठाकुर ने कोतरा रोड थाने में दर्ज कराई। कोटा रोड पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच और आरोपियों की पतासाजी तेज की तो पता चला कि पहला युवक स्वप्निल सैनी उप सानू पुराना पुलिस लाइन के पीछे और दूसरा युवक राजा सोनी उर्फ मोनू निवासी डांगर डीपा ने ही इस मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया है जिस पर कोतवाली पुलिस ने दोनों ही युवकों को हिरासत में ले लिया और उनके कब्जे से लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया एवं आरोपियों को जुडिशल रिमांड पर जेल भेजा गया.
#Crime#Cgpolice#Glibsmedia#Glibsnews To read more log on to
https://glibs.in Watch more on
https://channels.glibs.in
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét