धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र में रहने वाली बालिकाओं को शिक्षा हासिल करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है गांव से स्कूल की दूरी कई मील होने के कारण बालिकाएं छात्रावास में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन छात्रावास में दाखिला नहीं मिल पा रहा है ऐसे में बालिकाओं ने अपने पालकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई है दरअसल नगरी ब्लाक के बोइरगांव पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम भोभलाबाहरा समेत कुछ अन्य गांव की बालिकाओं का दाखिला माध्यमिक शाला सिंगपुर में हुआ है गांव से स्कूल की दूरी करीब बीस किलोमीटर है और रास्ते में नाला समेत कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में बालिकाएं सिंगपुर छात्रावास में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन छात्रावास एससी के बालिकाओं के लिए आरक्षित होने के कारण उन्हें दाखिला नहीं मिल पा रहा है परिजनों की माने तो हॉस्टल में दाखिला दिलाने की मांग पहले भी कलेक्टर से कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है इसलिए फिर से उन्हें जिला प्रशासन से गुहार लगाना पड़ रहा है|
#GirlHostel#ForcedGirls#Collector#Glibsnews#Glibsmedia To read more log on to
https://glibs.in Watch more on
https://channels.glibs.in
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét